ऑनलाइन VS ऑफ लाइन कोन है बेहतर
आज के इस पोस्ट में आप सभी को बताने वाला हु की आप सभी ऑनलाइन पढाई कैसे कर सकते है आप सभी की जानकारी के लिए बता दूँ की आज के टाइम्स में ऑनलाइन पढाई के कई तरीके है लेकिन क्या आप सभी को पता है की ऑनलाइन एजुकेशन आप सभी के लिए फईदेमंद है या नहीं क्या अब पूरी तरह से एजुकेशन डिजिटल होने वाला है आज मैं आप सभी को ऑनलाइन एजुकेशन के फायेदे और नुकसान के बारे में बताने वाला हु.
अगर हम बात करें ऑनलाइन और ओफ लाइन एजुकेशन की तो दोनों में काफी अन्तेर देखने को मिल जायेगा अगर हम बात करें बेसिक फर्क की तो आप को बता दूँ की दोनों में कभी उन्तर देखने को मिल जायेगा चलये सबसे पहले जन लेते है ऑफ लाइन एजुकेशन की तो जहा आप ऑफ लाइन पढाई करने में आप को हजारों रुपए महीने लगते है वही ऑनलाइन में यह सब नहीं है वहा पर को आप को कोई भी फीस भरना नहीं पड़ता है दूसरा फर्क यह है ,
किस्मे जियादा है ताम झाम ऑनलाइन या ऑफ लाइन
की ऑफ लाइन में चाहे सर्दी हो या गर्मी आप को रोज़ कोचिंग जाना पड़ता है जबकि ऑनलाइन में ऐसा नहीं है उस के लिए आप कहीं से भी क्लास कर सकते है आप को कोचिंग जाने की अवास्कता नहीं है इसी के साथ ऑफ लाइन में काफी समय लग जाता है किसी नही विषय को पढ़ने के लिए क्यों की बीच बीच में बच्चों से कभी हंसी मजाक भी हो जाता है वही अगर बात करें ऑनलाइन की तो बहुत ही कम समय में किसी भी विषय को पढ़ सकते है है और ऑनलाइन में कोई हंसी मजाक नहीं होती है
अब सवाल होता है की अगर ऑनलाइन में कुछ समझ न आयें तो किस्से पूछे और कैसे पूछे यही सबसे बड़ा सवाल है तो आप सभी की जानकारी के लिए बता दूँ की अगर आप बिलकुल ही नए है तो घबराने की ज़रूरत नहीं है आप विडियो के कमेन्ट बॉक्स में जाकर वह सवाल लिख सकते है और वह पर आप को जवाब मिल जाता है और यह ऐसा भी नहीं है की सिर्फ आप को ही दिखाई देगा बल्कि सभी लोग उसको पढ़ सकते है इस के अलावा ऑफ लाइन में अगर बच्चे 50 से अधिक हो जाए तो कई शिक्षक को रखना पड़ता है लेकिन वही हम बात करें ऑनलाइन की तो यहाँ पर सिर्फ एक ही शिक्षक काफी है पढ़ने के लिए
किन बच्चों के लिए कोन सा लाइन होगा अच्चा
अगर हम बात करें की आज के समय में ऑनलाइन एजुकेशन बेहतर है या ऑफ लाइन तो मैं आप सभी को बता दूँ की ऑनलाइन एजुकेशन के कई फायेदे है तो वही ऑफ के कई नुकसान भी है अगर कोई भी बच्चा गरीब घर से आता है तो उस के लिए ऑनलाइन को मैं बेहतर समझ ता हु वही ऑफ लाइन उसके लिए काफी मुश्किल हो सकता है क्यों की आज ऑफ लाइन के जो फीस है कई बच्चे उसको नहीं भर सकते है