10th Hindi Model Paper 4 : 2023 बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 के लिए हिंदी का मॉडल पेपर यहां पर दिया गया है जिसमें 100 महत्वपूर्ण प्रश्न है और परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है तथा इस मॉडल पेपर का पीडीएफ भी यहां से आप लोग डाउनलोड कर सकते हैं।
Bihar Board Class 10th Hindi Viral Model Paper 2023
1. ‘प्रत्यय’ का संधि-विच्छेद क्या है ?
(A) प्रत् + अय
(B) प्रति + अय
(C) प्रत्य + अय
(D) प्र + अत्य
Answer ⇒ B
2. ‘देवेश’ का सही संधि-विच्छेद क्या है ?
(A) देव + ईश
(B) देव + इश
(C) देवा + इश
(D) देव + वेश
Answer ⇒ A
3. अत्युक्ति’ में किन-किन कर्णों की संधि हुई है ?
(A) उ + इ .
(B) इ + उ
(C) ई + उ
(D) अ + उ
Answer ⇒ B
4. ‘ ‘अन्वेषण’ का सही संधि-विच्छेद क्या है ?
(A) अनु + एषण
(B) अनि + वेशन
(C) अन्य + एषन
(D) अने + इषण
Answer ⇒ A
5. ‘स्वागत’ का सही संधि-विच्छेद क्या है ?
(A) स्व + आगत
(B) स्वा + आगत
(C) स्व + अगत
(D) सु + आगत
Answer ⇒ D
6. ‘गिरीन्द्र’ में किन-किन वर्गों की संधि हुई है ?
(A) अ + इ
(B) इ + इ
(C) ई + इ
(D) इ + ई
Answer ⇒ D
7. ‘नयन’ का सही संधि-विच्छेद है।
(A) न + यन
(B) नय । न
(C) ने + अन
(D) ने + अण
Answer ⇒ C
8. खिचड़ी’ कैसा शब्द है ?
(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) विदेशज
Answer ⇒ C
9. ‘खेत’ किस प्रकार के शब्द हैं ?
(A) देशज
(B) विदेशज
(C) तत्सम
(D) तद्भव
Answer ⇒ A
10. ‘ठोस’ किस प्रकार के शब्द हैं ?
(A) देशज
(B) विदेशज
(C) तत्सम
(D) तद्भव
Answer ⇒ A
11. ‘जिसके शिखर पर चंद्र-हो’ के लिए एक शब्द है
(A) शेखर चंद्र,
(B) चंद्रशेखर
(C) चन्द्रमाशेखर
(D) शेखर चंद्रमा
Answer ⇒ B
12. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द कृदन्त है ?
(A) विद्या
(B) सवैया
(C) शहर
(D) साहस
Answer ⇒ B
13. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द तद्धित है ?
(A) फाँसी
(B) तैराक
(C) गठरी
(D) बुलावा
Answer ⇒ C
14. ‘नायक’ में किन-किन वर्गों की संधि हई ?
(A) नै + अ
(B) ए + अ
(C) अ + फ
(D) आ + ए
Answer ⇒ A
15. ‘विष के दाँत’ कैसी कहानी हैं ?
(A) सामाजिक
(B) ऐतिहासिक
(C) धार्मिक
(D) मनोवैज्ञानिक
Answer ⇒ D
16. “विष के दाँत’ समाज के किस वर्ग की मानसिकता उजागर करती हैं ?
(A) उच्च वर्ग
(B) निम्न वर्ग
(C) मध्य वर्ग
(D) निम्न-मध्य वर्ग
Answer ⇒ C
17. फ्रेड्रिक मैक्समूलर किस पाठ के रचयिता हैं ?
(A) श्रम-विभाजन और जाति-प्रथा ,
(B) नागरी लिपि
(C) भारत से हम क्या सीखें
(D) परंपरा का मूल्यांकन
Answer ⇒ C
18. मैक्समूलर कहाँ के रहनेवाले थे ?
(A) इंगलैंड
(B) जर्मनी
(C) अमेरिका
(D) श्रीलंका
Answer ⇒ B
19. भारत कहाँ बसता है ?
(A) दिल्ली के पास
(B) गाँवों में
(C) शहरों में
(D) लोगों के मन में
Answer ⇒ B
20. पारसियों में धर्म का क्या नाम है ?
(A) बौद्ध धर्म
(B) जैन धर्म
(C) वैदिक धर्म
(D) जरथुम्न
Answer ⇒ D
21. “नाखून क्यों बढ़ते हैं किस प्रकार का निबंध है ?
(A) ललित
(B) भावात्मक
(C) विवेचनात्मक
(D) विवरणात्मक
Answer ⇒ A
22. हजारी प्रसाद द्विवेद्वी किस निबंध के रचायिता हैं ?
(A) नागरी लिपि
(B) नाखून क्यों बढ़ते हैं
(C) परंपरा का मूल्यांकन
(D) शिक्षा और संस्कृति
Answer ⇒ B
23. अल्पज्ञ पिता कैसा जीव होता है ?
(A) दयनीय जीव
(B) बहादुर जीव
(C) अल्पभाषी जीव
(D) मृदुभाषी जीव
Answer ⇒ A
24. दधीचि की हैड्डी से क्या बना था ?
(A) तलवार
(B) त्रिशूल ‘
(C) इन्द्र का वज्र
(D) कुछ भी नहीं
Answer ⇒ C
25. बल्लि अम्माल क्या नहीं जानती थी ?
(A) पढ़ना
(B) बोलना
(C) खेलना
(D) लड़ना
Answer ⇒ D
26. पहले दिन, पाप्पाति को था
(A) सिर दर्द
(B) जुकाम
(C) बुखार
(D) कै-दस्त
Answer ⇒ C
27. ‘धरती कब तक घूमेगी’ के कहानीकार हैं –
(A) सातकोड़ी होता
(B) ईश्वर पेटलीकर
(C) श्री निवास
(D) साँवर दइया
Answer ⇒ D
28. “धरती कब तक घूमेगी’ कहानी है ।
(A) धार्मिक
(B) मनोवैज्ञानिक
(C) सामाजिक
(D) ऐतिहासिक
Answer ⇒ C
29. “धरती कब तक घूमेगी’ की नायिका है –
(A) मंगम्मा
(B) पप्पति
(D) वल्लि अम्माल
Answer ⇒ C
30. साँवर दइया की कहानी “धरती कब तक घूमेगी” का वर्णय विषय क्या है –
(A) उड़िया समाज
(B) राजस्थानी समाज
(C) तमिल समाज
(D) गुजराती समाज
Answer ⇒ B
31. सवाल तो ………. का ही है
(A) रोटी ,
(B) मकान
(C) कपड़ा
(D) दुकान
Answer ⇒ A
32. ‘मछली’ किस कहानीकार की रचना है ?
(A) नलिन विलोचन शर्मा
(B) प्रेमचंद ,
(C) अज्ञेय
(D) विनोद कुमार शुक्ल
Answer ⇒ D
33. मछली’ किस प्रकार की कहानी है ?
(A) सामाजिक
(B) मनोवैज्ञानिक
(C) ऐतिहासिक
(D) वैज्ञानिक
Answer ⇒ A
34. ‘महाविद्यालय’ पुस्तक से कौन-सी रचना संकलित है ?
(A) विष के दाँत
(B) मछली .
(C) नौबतखाने में इबादत
(D) शिक्षा और संस्कृति
Answer ⇒ B
35. ‘मछली’ कहानी में किस वर्ग का जीवन वर्णित है ?
(A) उच्च वर्ग
(B) निम्न मध्यम वर्ग
(C) निम्न वर्ग
(D) मजदूर वर्ग
Answer ⇒ B
36. संतु-नरेन आपस में कौन हैं ?
(A) भाई-भाई
(B) चाचा-भतीजा
(C) भाई-बहन
(D) जीजा-साला
Answer ⇒ A
37. ‘नौबतखाने में इबादत’ पाठ के लेखक कौन हैं ?
(A) विनोद कुमार शुक्ल
(B) यतीन्द्र मिश्र
(C) अशोक वाजपेयी
(D) अमरकांत
Answer ⇒ B
38. बिस्मिल्ला खाँ का असली नाम क्या था ?
(A) शम्सुद्दीन
(B) सादिक हसैनी
(C) पीरबख्श
(D) अमीरूद्दीन
Answer ⇒ D
39. बिस्मिल्ला खाँ का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) काशी में
(B) दिल्ली में
(C) डुमराँव
(D) पटना में
Answer ⇒ C
40. ‘भरपेट’ में कौन-सा समास है।
(A) अव्ययीभाव
(B) तत्पुरूष
(C) कर्मधारय
(D) बहुव्रीहि
Answer ⇒ A
41. ‘पाकिटमार’ में कौन-सा समास है।
(A) अव्ययीभाव
(B) तत्पुरूष
(C) कर्मधारय
(D) बहुव्रीहि
Answer ⇒ B
42. ‘मुँहतोड़’ में कौन-सा समास है।
(A) अव्ययीभाव
(B) तत्पुरूष
(C) कर्मधारय
(D) बहुव्रीहि
Answer ⇒ B
43. ‘गगनचुंबी’ में कौन-सा समास है।
(A) अव्ययीभाव
(B) तत्पुरूष
(C) कर्मधारय
(D) बहुव्रीहि
Answer ⇒ B
44. ‘कामचोर’ में कौन-सा समास है।
(A) अव्ययीभाव
(B) तत्पुरूष
(C) कर्मधारय
(D) बहुव्रीहि
Answer ⇒ B
45. नीचे लिखे शब्दों में कौन-सा शब्द शुद्ध है ?
(A) कवित्री
(B) नरायण
(C) प्रज्ज्वलित
(D) उज्ज्वल
Answer ⇒ D
46. नीचे लिखे शब्दों में कौन-सा शब्द अशुद्ध है ?
(A) पूज्यास्पद
(B) पूजास्पद –
(C) अनधिकार
(D) वशिष्ठ
Answer ⇒ A
47. नीचे लिखे शब्दों में कौन-सा शब्द शुद्ध है ?
(A) पूज्यनीय ज्यनीय
(B) सन्मुख
(C) गारहस्य्य
(D) बहुलता
Answer ⇒ D
48. नीचे लिखे शब्दों में कौन-सा शब्द शुद्ध है ?
(A) व्यामशाला
(B) कैलाश
(C) चातुर्यता
(D) शृंगार
Answer ⇒ D
49. नीचे लिखे शब्दों में कौन-सा शब्द शुद्ध है ?
(A) शताब्दी
(B) द्विवार्षिक
(C) एतिहासिक
(D) सन्मुख
Answer ⇒ A
50. नीचे लिखे शब्दों में कौन-सा शब्द शुद्ध है ?
(A) निसहाय
(B) गोपनीय
(C) उपलक्ष
(D) निशेष
Answer ⇒ B
51. ‘अज्ञेय’ का पूरा नाम है
(A) सच्चिदानंद ‘अज्ञेय’
(B) वात्स्यायन ‘अज्ञेय’
(C) हीरानंद ‘अज्ञेय’
(D) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’
Answer ⇒ D
52. रामविलास शर्मा का जन्म ………. ई० में हुआ।
(A) 1908
(B) 1909
(C) 1911
(D) 1912
Answer ⇒ D
53. संधि के भेद हैं –
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) सात
Answer ⇒ A
54. ‘गुणवान’ शब्द में प्रत्यय है।
(A) आन
(B) न
(C) गुण
(D) वान
Answer ⇒ D
55. ‘बिस्मिल्ला खाँ’ का संबंध है।
(A) बाँसुरी से
(B) हारमोनियम से
(C) तबला से
(D) शहनाई से
Answer ⇒ D
56. “विष के दाँत’ पाठ की विधा है।
(A) निबंध
(B) व्यक्तिचित्र
(C) कविता
(D) कहानी
Answer ⇒ D
57. परिमाणवाचक विशेषण है।
(A) सुंदर
(B) थोड़ा-सा ,
(C) चार
(D) पुराना
Answer ⇒ B
58. बाढ़ की समस्या …… कहानी के केन्द्र में है।
(A) माँ
(B) ढहते विश्वास
(C) नगर
(D) धरती कब तक घूमेगी
Answer ⇒ B
59. ‘विद्यालय’ का संधि-विच्छेद है।
(A) विद्या + आलय
(B) विद्य + आलय
(C) विद्या + लय ।।
(D) विद्य + लय
Answer ⇒ A
60. हिन्दी लिखी जाती है –
(A) देवनागरी लिपि में
(B) खरोष्ठी लिपि में
(C) गुजराती लिपि में
(D) ब्राह्मी लिपि में
Answer ⇒ A
61. ‘भारतमाता’ कविता में भारत का कैसा चित्र प्रस्तुत किया गया है ?
(A) आदर्श
(B) काल्पनिक
(C) यथातथ्य
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C
62. जातीय अस्मिता की दृष्टि से इतिहास का प्रवाह कैसा है ?
(A) विच्छिन्न
(B) अविच्छिन्न
(C) विच्छिन्न और अविच्छिन्न दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C
63. आधुनिक सभ्य समाज श्रम विभाजन को आवश्यक क्यों मानता है ?
(A) कार्य कुशलता के लिए
(B) भाई चारे के लिए
(C) रूढ़िवादिता के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A
64. ‘श्रम विभाजन और जाति प्रथा’ पाठ बाबा साहेब के किस भाषण का संपादित अंश है ?
(A) द कास्ट्स इन इंडिया : देयर मैकेनिज्म
(B) जेनेसिस एंड डेवलपमेंट
(C) एनीहिलेशन ऑफ कास्ट
(D) हू आर शूद्राज।
Answer ⇒ C
65. “ऐसे ही लड़के आगे चलकर गुण्डे, चोर, डाकू बनते हैं।” यह पंक्ति कहानी के किस पात्र ने कही है ?
(A) सेन साहब की धर्मपत्नी
(B) गिरधर
(C) सेन साहब
(D) शोफर
Answer ⇒ A
66. किस के अध्ययन क्षेत्र में भारत के कारण नवजीवन का संचार हो चुका है ?
(A) विधिशास्त्र
(B) नीति कक्षा
(C) भाषा विज्ञान
(D) दैवत विज्ञान
Answer ⇒ B
67. मंगम्मा की बहु का क्या नाम है ?
(A) नंजम्मा
(C) गंगम्मा
(D) संगम्मा ।
(B) रंगम्मा
Answer ⇒ A
68. ‘ढहते विश्वास’ कहानी किस लेखक द्वारा अनुदित है ?
(A) राजेन्द्र प्रसाद मिश्र
(B) बी. आर. नारायण
(C) गोपाल दास नागर
(D) के. ए. जमुना
Answer ⇒ A
69. ‘माँ’ कहानी किस लेखक द्वारा रचित है ?
(A) श्रीनिवास
(B) सातकोड़ी होता
(C) ईश्वर पेटलीकर
(D) सुजाता
Answer ⇒ C
70. मंगु की माँ की कितनी संतानें थीं ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
Answer ⇒ C
71. ‘नगर’ कहानी किस भाषा से अनुदित है ?
(A) उड़िया
(B) तमिल
(C) गुजराती
(D) कन्नड़
Answer ⇒ B
72. पाप्पाति की उम्र क्या थी ?
(A) 10 वर्ष
(B) 11 वर्ष
(C) 12 वर्ष
(D) 14 वर्ष
Answer ⇒ C
73. ‘धरती कब तक घूमेगी’ कहानी किस लेखक द्वारा अनुदित है ?
(A) गोपाल दास नागर
(B) सांवर दइया
(C) के० ए० जमुना
(D) राजेन्द्र प्रसाद मिश्र
Answer ⇒ B
74. श्रम-विभाजन और जाति-प्रथा के लेखक कौन हैं ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) राममनोहर लोहिया
(D) भीमराव अंबेदकर
Answer ⇒ D
75. ‘एक वृक्ष की हत्या’ कविता किस काव्य-संग्रह से संकलित है ?
(A) दीपशिखा
(B) ग्राम्या
(C) इन दिनों
(D) चिंता
Answer ⇒ C
76. गरीब बस्तियों में क्या हुआ ?
(A) कई शिशु पैदा हुए
(B) दंगे, आगजनी और बमबारी
(C) धमाके से देवी जागरण
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C
77. सृष्टि की विकास-थमा का प्रथमाक्षर क्या है ?
(A) सफलता की पहली मुस्कान
(B) विफलता के परिणामस्वरूप उत्पन्न क्रोध
(C) विफलता पर छलके आँसू
(D) सफलता के लिए उत्साह
Answer ⇒ C
78. ‘लौटकर आऊँगा फिर’ कविता किस कवि द्वारा भावांतरित की गई है ?
(A) जीवनानंद दास
(B) विनोद कुमार शुक्ल
(C) प्रयाग शुक्ल
(D) कुँवर नारायण
Answer ⇒ C
79. ‘मेरे बिना तुम प्रभु’ किस भाषा से अनुवादित है ?
(A) अंग्रेजी
(B) जर्मन
(C) रूसी
(D) फ्रांसीसी
Answer ⇒ B
80. ‘दही वाली मंगम्मा’ कहानी किस लेखक द्वारा रचित है ?
(A) श्रीनिवास
(B) सातकोड़ी होता
(C) राजगोपालाचारी
(D) महात्मा गाँधी
Answer ⇒ A
81. भारतीय संविधान के निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका किसकी है ?
(A) भीमराव अंबेदकर
(B) ज्योतिबा फुले
(C) राजगोपालाचारी
(D) महात्मा गाँधी
Answer ⇒ A
82. सम्य समाज की आवश्यकता क्या है ?
(A) जाति-प्रथा
(B) श्रम-विभाजन
(C) अणु-बम
(D) दूध-पानी
Answer ⇒ B
83. विष के दाँत कहानी के रचयिता कौन हैं ?
(A) अमरकांत
(B) विनोद कुमार शुक्ल
(C) नलिन विलोचन शर्मा
(D) यतीन्द्र मिश्रा
Answer ⇒ C
84. खोखा का दूसरा नाम क्या था ?
(A) मदन
(B) गिरधर
(C) काश
(D) आलो
Answer ⇒ C
85. ‘मदन’ किसका पुत्र था ?
(A) सेन साहब
(B) गिरधर
(C) शोफर
(D) सिंह साहब
Answer ⇒ B
86. ‘परवल’ कौन-सी संज्ञा है ?
(A) समूहवाचक
(B) भाववाचक
(C) जातिवाचक
(D) द्रव्यवाचक
Answer ⇒ C
87. ‘कूरता’ कौन-सी संज्ञा है ?
(A) समूहवाचक
(B) जातिवाचक
(C) भाववाचक
(D) द्रव्यवाचक
Answer ⇒ C
88. ‘तोशक कौन-सी संज्ञा है ?
(A) समूहवाचक
(B) भाववाचक
(C) द्रव्यवाचक
(D) जातिवाचक
Answer ⇒ D
89. ‘झूड’ कौन-सी संज्ञा है ?
(A) समूहवाचक
(B) भाववाचक
(C) जातिवाचक
(D) द्रव्यवाचक
Answer ⇒ A
90. ‘गंगा’ कौन-सी संज्ञा है ?
(A) समूहवाचक
(B) भाववाचक
(C) व्यक्तिवाचक
(D) द्रव्यवाचक
Answer ⇒ C
91. ‘जमशेदपुर’ कौन-सी संज्ञा है ?
(A) समूहवाचक
(B) व्यक्तिवाचक
(C) जातिवाचक
(D) द्रव्यवाचक
Answer ⇒ B
92. ‘यथासंभव’ में कौन-सा समास है ?
(A) अव्ययीभाव
(B) बहुव्रीहि
(C) कर्मधारय
(D) नञ् तत्पुरूष
Answer ⇒ A
93. ‘पराधीन’ में कौन-सा समास है ?
(A) नञ
(B) द्वंद्व
(C) द्विगु
(D) तत्पुरूष
Answer ⇒ D
94. ‘पतझर’ में कौन-सा समास है ?
(A) नञ
(B) द्वंद्व
(C) द्विगु
(D) तत्पुरूष
Answer ⇒ D
95. ‘चरित्र-चित्रण’ निम्नलिखित में से कौन-सा समास है ?
(A) द्वंद्व
(B) द्विगु
(C) कर्मधारय
(D) तत्पुरूष
Answer ⇒ D
96. काल के कितने भेद हैं ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
Answer ⇒ C
97. वर्तमान काल के कितने भेद होते हैं ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) पाँच
Answer ⇒ D
98. भविष्यत् काल के कितने भेद हैं ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
Answer ⇒ C
99. निम्नलिखित शब्दों में कौन-सा शब्द तद्भव है ?
(A) पुत्र
(B) चाय
(C) कीमत
(D) पलंग
Answer ⇒ D
100. निम्नलिखित शब्दों में कौन-सा शब्द तत्सम है ?
(A) कटोरा
(B) कर्पूरा
(C) कबूतर
(D) कोयल
Answer ⇒ B