10th Science model Paper 4 : बिहार बोर्ड मेट्रिक मॉडल पेपर 2023 विज्ञान का यहां पर दिया गया है। जो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जारी किया गया मॉडल पेपर पर आधारित है। साथ में आप सभी प्रश्न का उत्तर भी दिया गया है। जिससे आप बोर्ड परीक्षा 2023 की तैयारी बेहतर तरीके से कर सकते हैं। bihar board 10th model paper 2023
Bihar Board Class 10th Science Viral Model Paper 2023
1. भारत में उत्पादित प्रत्यावर्ती विधुत धारा की आवृत्ति है –
(A) 50 Hz
(B) 60 Hz
(C) 70 Hz
(D) 80 Hz
Answer ⇒ A
2. जब सूर्य का प्रकाश वायुमंडल से गुजरता है, तो वायु के सूक्ष्म कण किस रंग के प्रकाश को अधिक प्रबलता से प्रकीर्ण करते हैं ?
(A) लाल
(B) नारंगी
(C) हरा
(D) नीला
Answer ⇒ D
3. निम्नलिखित में से कौन उत्तल दर्पण की फोकस दूरी हैं जिसकी वक्रता त्रिज्या 32 cm है ?
(A) + 8 cm
(B) – 8 cm
(C) + 16 cm
(D) -16 cm
Answer ⇒ C
4. यदि किसी बिम्ब का प्रतिबिम्ब का आवर्द्धन ऋणात्मक है तो उस प्रतिबिम्ब की प्रकृति क्या होगी ?
(A) वास्तविक और उल्टा
(B) वास्तविक और सीधा
(C) आभासी और सीधा
(D) आभासी और उल्टा
Answer ⇒ A
5. गोलीय दर्पण के परावर्तक पृष्ठ की वृत्ताकार सीमा रेखा का व्यास कहलाता है –
(A) मुख्य फोकस
(B) वक्रता त्रिज्या
(C) प्रधान अक्ष
(D) गोलीय दर्पण का द्वारक
Answer ⇒ D
6. नेत्र में प्रेवश करने वाली प्रकाश किरणों का अधिकांश अपवर्तन होता है –
(A) नेत्रोद अंतर पृष्ठ पर
(B) अभिनेत्र के अंतरपृष्ठ पर
(C) कॉर्निया के बाहरी पृष्ठ पर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ D
7. नरौरा नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है ?
(A) राजस्थान
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तर प्रदेश
(D) गुजरात
Answer ⇒ C
8. निम्नलिखित में से कौन-सा बुझा हुआ चूना है ?
(A) CaO
(B) Ca(OH)2
(C) CaCO3
(D) Ca
Answer ⇒ C
9. Zn + CusO4 → ZnSO4 + Cu दी गई रासायनिक अभिक्रिया किस प्रकार की है ?
(A) संयोजन अभिक्रिया
(B) विस्थापन अभिक्रिया
(C) द्विविस्थापन अभिक्रिया
(D) वियोजन अभिक्रिया
Answer ⇒ B
10.बेंजीन का अनु भार कितना होता है
(A) 72
(B) 80
(C) 60
(D) 90
Answer ⇒ A
11. एक माइक्रो एम्पीयर विधुत धारा निम्नलिखित में कौन-सा है ?
(A) 10-4A
(B) -10-5A
(C) 10-6A
(D) 10-7A
Answer ⇒ C
12. किसी छड़ चुम्बक के अंदर चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं की दिशा क्या होती है ?
(A) उत्तर ध्रुव से दक्षिण ध्रुव
(B) दक्षिण ध्रुव से उत्तर ध्रुव
(C) उत्तर ध्रुव से पश्चिमी ध्रुव
(D) दक्षिण ध्रुव से पश्चिमी ध्रुव
Answer ⇒ B
13. घरेलू विधुत परिपथ में उदासीन तार का रंग होता है –
(A) लाल
(B) हरा
(C) काला
(D) पीला
Answer ⇒ C
14. किस युक्ति में विभक्ति वलय दिक् परिवर्तन का कार्य करता है ?
(A) विधुत जनित्र
(B) विधुत मोटर
(C) गैल्वेनोमीटर
(D) वोल्टमीटर
Answer ⇒ B
15. जल विधुत संयंत्र किस ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में रूपांतरित करता है ?
(A) तापीय ऊर्जा
(B) नाभिकीय ऊर्जा
(C) सौर ऊर्जा
(D) स्थितिज ऊर्जा
Answer ⇒ D
16. जव मैग्नीशियम फीता को जलाया जाता है, तो उत्पन्न आग की लौ होती है –
(A) पीली
(B) नीली
(C) चमकीला ऊजला
(D) लाल
Answer ⇒ C
17. एक जाँच परखनली में लिए गये विलयन में एक लोटे की कीत्त को डुबाया गया। आधे घंटे के बाद यह देखा गया कि विलयन का रंग परिवर्तित हो चुका है। उस जाँच परखनली में विलयन था –
(A) ZnSO4
(B) CuSO4
(C) FesO4
(D) AI2(SO4)3
Answer ⇒ B
18. निम्नलिखित में कौन से यंत्र का उपयोग रक्तदाब मापने में किया जाता है ?
(A) बैरोमीटर
(B) मैनोमीटर
(C) स्फईग्नो
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C
19. रक्त का कौन से अवयव घायल स्थान से रक्त स्त्राव के मार्ग को रक्त का थक्का बनाकर अवरूद्ध करता है ?
(A) लाल रक्त कोशिकाएँ (R.B.C.)
(B) श्वेत रक्त कोशिकाएँ (W.B.C.)
(C) प्लेट लेट्स
(D) लसीका
Answer ⇒ B
20. अक्टुग्रंथि को थायरॉक्सिन हॉर्मोन बनाने के लिए क्या आवश्यक है ?
(A) सोडियम
(B) क्लोरिन
(C) फॉस्फोरस
(D) इनमें से सभी
Answer ⇒ D
21. मतिष्क का कौन-सा भाग शरीर की स्थिति तथा संतुलन का अनुरक्षण करता है ?
(A) अग्र मस्तिक
(B) मध्य मस्तिक
(C) अनुमस्तिक
(D) इनमें से सभी
Answer ⇒ C
22. पादप हार्मेन ‘साइटोकाइनिन’ सहायक है –
(A) प्ररोह के अग्रभाग की लम्बाई में वृद्धि के लिए
(B) तने के वृद्धि के लिए
(C) पादप का प्रकाश की और मुड़ने के लिए
(D) इनमें से सभी
Answer ⇒ D
23. कोई विलयन नीले लिटमस पत्र को लाल कर देता है। इसका pH संभवतः होगा –
(A) 5
(B) 7
(C) 8
(D) 10
Answer ⇒ A
24. ऑक्जेलिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत निम्नलिखित में कौन है ?
(A) संतरा
(B) टमाटर
(C) सिरका
(D) इमली
Answer ⇒ B
25. निम्नलिखित में कौन सबसे अधिक अभिक्रियाशील धातु है ?
(A) Mg
(B) Ca
(C) Na
(D) K
Answer ⇒ D
26. एक्वा रेजिया (रॉयल जल ) किस अनुपात में सान्द्र हाइड्रोक्लोरिक अम्ल एवं सांद्र नाइट्रिक अम्ल का ताजा मिश्रण होता है ?
(A) 3 : 2
(B) 2 : 3
(C) 3 : 1
(D) 1 : 3
Answer ⇒ C
27. -CHO का प्रकार्यात्मक समूह निम्नलिखित में कौन है ?
(A) कीटोन
(B) कार्बोक्सिलिक अम्ल
(C) ऐल्कोहॉल
(D) ऐल्डिहाइड
Answer ⇒ D
28. प्रोपेन का आण्विक सूत्रः C3H8 है, इसमें –
(A) 7 सह संयोजक आबंध है।
(B) 8 सह संयोजक आबंध है।
(C) 9 सह संयोजक आबंध है।
(D) 10 सह संयोजक आबंध है।
Answer ⇒ D
29. आधुनिक आवर्त सारणी में बाँई से दाँई ओर जाने पर परमाणु साइज (आकार )-
(A) बढ़ता है।
(B) घटता है।
(C) अपरिवर्तित रहता है।
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B
30. आधुनिक आवर्त सारणी में कितने उर्ध्वस्तंभ है ?
(A) 7
(B) 9
(C) 15
(D) 18
Answer ⇒ D
31. एक छात्र जाँच परखनली में लिए गये सोडियम बाइकार्बोनेट के तनु विलयन में सार्वभौम सूचक की कुछ बूँन्द मिलाता है, तो निम्नलिखित, में कौन-सा रंग दिखेगा ?
(A) नीला
(B) हरा
(C) नारंगी
(D) पीला
Answer ⇒ A
32. निम्न में कौन आहार श्रृंखला का निर्माण करता है ?
(A) घास, गेहूँ तथा आम
(B) घास, बकरी तथा मानव
(C) बकरी, गाय तथा हाथी
(D) घास, बकरी तथा मछली
Answer ⇒ B
33. स्लाइड को सर्वप्रथम कम्पाउंड माइक्रोस्कोप से देखा जाता है –
(A) 5x
(B) 10x
(C) 25x
(D) 45x
Answer ⇒ B
34. दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं –
(A) द्रुमिका
(B) सिनेप्स
(C) एक्सॉन
(D) आवेग
Answer ⇒ B
35. स्त्रियों में लिंग गुणसूत्र का युम होता है –
(A) XY
(B) XX
(C) YY
(D) All of these
Answer ⇒ B
36. मंड परीक्षण के लिए हरी पत्ती पर आयोडीन डालने से पहले पत्ती को एल्कोहॉल में उबाला जाता है –
(A) मंड को घोलने के लिए
(B) क्लोरोफिल को घोलने के लिए।
(C) पत्ती को मुलायम करने के लिए.
(D) इनमें से सभी के लिए
Answer ⇒ B
37. वंशागत नियमों का प्रतिपादन किसने किया ?
(A) चार्ल्स डार्बिन
(B) रोर्बट हूक’
(C) जे. सी. बोस
(D) ग्रेगर जॉन मेंडल
Answer ⇒ B
38. हाइड्रा में प्रजनन की विधि निम्नलिखित में से कौन है ?
(A) कायिक प्रवर्धन
(B) बीजाणु समासंघ
(C) मुकुलन
(D) विखंडन
Answer ⇒ C
39. पुष्प का कौन-सा भाग परागकण बनाता है ?
(A) बाह्यदल
(B) पंखुड़ी
(C) पुंकेसर
(D) स्त्रीकेसर
Answer ⇒ C
40. निम्न में से कौन मानव में मादा जनन तंत्र का भाग नहीं है ?
(A) अंडाशय
(B) गर्भाशय
(C) शुक्रवाहिका
(D) डिंब वाहिनी
Answer ⇒ C
41. निम्न में से कौन सा जीवाणु-जनित रोग नहीं है ?
(A) गोनोरिया
(B) सिफलिस
(C) मस्सा
(D) इनमें से सभी
Answer ⇒ C
42. इनमें से कौन पादप हार्मोन है ?
(A) इंसुलिन
(B) थाइरॉक्सिन
(C) एस्ट्रोजन
(D) साइटोकाइनिन
Answer ⇒ D
43. मेरुरज्जू निकलता है
(A) प्रमस्तिष्क से
(B) अनुमस्तिष्क से
(C) पॉन्स से
(D) मेडुला से
Answer ⇒ D
44. पादपों में पाया जाने वाला वृद्धि हार्मोन निम्न में से कौन सा है ?
(A) जिब्बरेलिन
(B) एड्रीनेलिन
(C) इंसुलिन
(D) थाइरॉक्सिन
Answer ⇒ A
45. निम्न में से कौन बौने पौधे को दर्शाता है ?
(A) Tt
(B) tT
(C) tt
(D) TT
Answer ⇒ C
46. निम्न में से कौन सा पर्यावरण अनुकूलन नहीं है ?
(A) पैदल चलना
(B) साइकिल से चलना
(C) मोटर साइकिल से चलना
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C
47. जैव विविधता का विशिष्ट स्थल है-
(A) फसल क्षेत्र
(B) नदी तट
(C) समुद्र तट
(D) वन
Answer ⇒ D
48. सुरंगम किस राज्य की जल संग्रहण व्यवस्था है ?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) कर्नाटक
Answer ⇒ C
49. विधुत शक्ति का SI मात्रक होता है –
(A) वाटी
(B) वोल्ट’
(C) जूल
(D) कूलॉम
Answer ⇒ A
50. विभवान्तर मापने वाले यंत्र को कहा जाता है –
(A) आमीटर
(B) वोल्टमीटर
(C) गैल्वेनोमीटर
(D) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ B
51. प्रतिरोध का SI मात्रक क्या है ?
(A) ऐम्पियर
(B) ओम
(C) अर्ग
(D) वाट
Answer ⇒ B
52. 1 HP (अश्वशक्ति ) बराबर होता है।
(A) 746W
(B) 946W
(C) 756W
(D) 846W
Answer ⇒ A
53. विभवान्तर का SI मात्रक होता है –
(A) वाट
(B) एम्पियर
(C) वोल्ट
(D) ओम
Answer ⇒ C
54. धारां मापने में किसका उपयोग होता है ?
(A) एमीटर
(B) वोल्टमीटर
(C) वोल्टामीटर
(D) मोनोमीटर
Answer ⇒ A
55. आमीटर को विद्युत परिपथ में कैसे जोड़ा जाता है ?
(A) श्रेणीक्रम
(B) पाबद्ध
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ A
56. आवेश का SI मात्रक होता है-
(A) वोल्ट
(B) ओम
(C) जूल
(D) कूलॉम
Answer ⇒ D
57. 1 वोल्ट कहलाता है –
(A) 1 जूल/सेकेण्ड
(B) 1 जूल/कूलॉम
(C) 1 जूल/एम्पियर
(D) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ B
58. विधुत बल्ब का तंतु/फिलामेंट बना होता है ।
(A) लोहे का
(B) ताँबें का
(C) टंगस्टन का
(D) ऐल्युमिनियम का
Answer ⇒ C
59. जब किसी चालक तार से विद्युत धारा प्रवाहित होती है. तो गतिशील – कण होते हैं –
(A) परमाणु
(B) आयन
(C) प्रोटॉन
(D) इलेक्ट्रॉन
Answer ⇒ D
60. भारत में उत्पादित प्रत्यावर्ती विधुत धारा की आवृति है –
(A) 50Hz
(B) 60 Hz
(C) 70 Hz
(D) 80 Hz
Answer ⇒ A
61. किसी कुण्डली का प्रतिरोध ज्ञात करने का सूत्र है –
(A) R = V x I
(B) R = V/l
(C) R = l/V
(D) R = v – 1
Answer ⇒ B
62. 1 किलोवाट घंटा निम्नलिखित में किसके बराबर होता है ?
(A) 0.36 x 1010 जूल
(B) 1.6 x 10-19 जूल
(C) 3.6 x 106 जूल
(D) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ C
63. विधुत फ्यूज विधुत धारा के किस प्रभाव पर कार्य करता है ?
(A) ऊष्मीय
(B) चुम्बकीय
(C) रासायनिक
(D) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ A
64. निम्नलिखित में से कौन-सा पद विधुत परिपथ में विधुत शक्ति को निरूपित नहीं करता ?
(A) I2R
(B) IR2
(C) VI
(D) V2/R
Answer ⇒ B
65. किसी चालक के छोरों का विभवान्तर V, प्रतिरोध R एवं प्रवाहित धारा [ के बीच संबंध है ?
(A) I = R/V
(B) R = I/V
(C). R = V/I
(D) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ C
66. 1 कूलम्ब विद्युत आवेश कितने प्रोटॉनों से बनता है ?
(A) 1.6 x 10-19
(B) 1.6 x 10-19
(C) 6.25 x 10-18
(D) 6:25 x 10-18
Answer ⇒ C
67. ओम के नियम का सूत्र है –
(A) I = V x R
(B) R = V X I
(C) V = I x R
(D) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ C
68. किसी चालक के प्रतिरोधकता का मात्रक है –
(A) Ω-1
(B) Ω m
(C) Ω/m
(D) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ B
69. 100W – 220V. के विधुत बल्ब के तंतु का प्रतिरोध क्या होगा ?
(A) 900 Ω
(B) 484 Ω
(C) 220 Ω
(D) 100 Ω
Answer ⇒ B
70. किसी बल्ब से 220V पर 2A की धारा प्रवाहित होती है, तो फिलामेंट का प्रतिरोध होगा –
(A) 55 Ω
(B) 110 Ω
(C) 220 Ω
(D) 440 Ω
Answer ⇒ B
71. किसी बल्ब से 1 मिनट में 120 कूलम्ब आवेश प्रवाहित हो रहा है। तो विधुत धारा का मान है –
(A) 1 एम्पियर
(B) 2 एम्पियर
(C) 3 एम्पियर
(D) 4 एम्पियर
Answer ⇒ B
72. 100W का विधुत बल्ब 250V के विद्युत मेन से जोड़ा जाता है। बल्ब से प्रवाहित धारा का मान होगा –
(A) 0.1 एम्पियर
(B) 0.4 एम्पियर
(C) 2.5 एम्पियर
(D) 10 एम्पियर
Answer ⇒ B
73. किसी विधुत बल्ब पर 220V तथा 100W अंकित है। जब इसे 110 वोल्ट पर प्रचलित करते हैं। तब इसके द्वारा उपयुक्त शक्ति कितनी होती है ?
(A) 100W
(B) 75w
(C) 50W
(D) 25W
Answer ⇒ D
74. किसी वोल्टमीटर के स्केल पर OV और 1V के बीच 20 विभाजन चिह्न है, तो उस वोल्टमीटर का अल्प मापांक है –
(A) 0.5V
(B) 0.05V
(C) 0.005V
(D) 0.0005V
Answer ⇒ B
75. इलेक्ट्रॉन पर कितना आवेश होता है ?
(A) 1.6 x 10-19 कूलॉम
(B) 16 x 10-19 कूलॉम
(C) 0.16 कूलॉम
(D) 1.6 x 1019 कूलॉम
Answer ⇒ A
76. 1 कूलम्ब विधुत आवेश में कितने इलेक्ट्रॉन होते है ?
(A) 1.6 x 10-19
(B) 16 x 10 19
(C) 6.25×1018
(D) 0.625 x 1019
Answer ⇒ C
77. विधुत धारा का SI मात्रक है –
(A) ओम
(B) एम्पियर
(C) कूलॉम
(D) जूल
Answer ⇒ B
78. विधुत परिपथ में वोल्टमीटर को किस क्रम में जोड़ा जाता है ?
(A) श्रेणीक्रम
(B) समान्तर क्रम
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ B
79. 1 एम्पियर कहलाता है –
(A) 1 जूल/सेकेण्ड
(B) 1 जूल/1 कूलॉम
(C) 2 कूलम्ब/1 सेकेण्ड
(D) 1 जूल/1 वोल्ट
Answer ⇒ C
80. एक माइक्रो एम्पियर विद्युत धारा निम्न में कौन-सी है ?
(A) 10-4A
(B) 10-5A
(C) 10-6A
(D) 10-7A
Answer ⇒ C