10th Social Science Model Paper 10 : 2023 बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 के लिए सामाजिक विज्ञान का मॉडल पेपर यहां पर दिया गया है जिसमें 80 महत्वपूर्ण प्रश्न है और परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है तथा इस मॉडल पेपर का पीडीएफ भी यहां से आप लोग डाउनलोड कर सकते हैं।
Bihar Board Class 10th Social Science Model Paper 2023
1. भारत में वित्तीय वर्ष होता है –
(A) 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक
(B) 1 जुलाई से 30 जून तक
(C) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- C
2. बृहद क्षेत्र में जल की उपस्थिति के कारण ही पृथ्वी को कहते हैं ?
(A) उजला ग्रह
(B) नीला ग्रह
(C) लाल ग्रह
(D) हरा ग्रह
Answer :- B
3.’सूचना का अधिकार अनिधियम’ कानुन कब लागु हआ ?
(A) 2004
(B) 2005
(C) 2006
(D) 2007
Answer :- B
4. वर्तमान में नेपाल की शासन-प्रणाली क्या है ?
(A) लोकतंत्र
(B) राजतंत्र
(C) सैनिकतंत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- A
5. राजनीतिक दलों की मान्यता और उसका चिन्ह किसके द्वारा प्रदान किया जाता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) निर्वाचन आयोग
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- C
6. भारतीय संविधान के अनुच्छेद-19 में देश के सभी नागरिकों को कौन-सा मुल अधिकार दिया गया है?
(A) स्वतंत्रता का अधिकार
(B) समानता का अधिकार
(C) संवैधानिक उपचार का अधिकार
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- A
7. टीपू सुल्तान शासक थे-
(A) मैसूर
(B) शिमला
(C) कश्मीर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- A
8. जलियाँवाला बाग हत्याकांड कब हुआ?
(A)13 अप्रैल | 1919
(B) 14 अप्रैल | 1919
(C) 15 अप्रैल | 1919
(D) 16 अप्रैल | 1919
Answer :- A
9. निम्नलिखित नदियों में से किसे बिहार का ‘शोक’ कहा जाता है-
(A) गंगा
(B) गंडक
(C) कोसी
(D) पुनपुन
Answer :- C
10. सिखों के दसवें और अंतिम गुरु श्री गोबिन्द सिंह का जन्म बिहार के किस नगर में हुआ था ?
(A) मुंगेर
(B) खगड़िया
(C) पटना
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- C
11.अंकोरवाट के मंदिर का निर्माण किस शासक के द्वारा करवाया गया ?
(A) सूर्यवर्मन द्वितीय (II)
(B) नीरौदोम सिंहानॉक
(C) कुआंम
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- A
12. पंचायती राज व्यवस्था सर्वप्रथम किस राज्य में लागु किया गया ?
(A) राजस्थान
(B) बिहार
(C) उत्तराखंड
(D) मध्यप्रदेश
Answer :- A
13. योजना आयोग को भंग कर कौन-सा आयोग बना ?
(A) नीति आयोग
(B) वित्त आयोग
(C) राज्य वित्त आयोग
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- A
14.निम्न में से कौन बीमारू (BIMARU) राज्य है?
(A) बिहार
(B) मध्य प्रदेश
(C) ओडिशा
(D) इनमें से सभी
Answer :- D
15. भारतीय जनता पार्टी की स्थापना कब हुई ?
(A) 1979
(B) 1980
(C) 1981
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- B
16. अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
(A)7 मार्च
(B) 8 मार्च
(C) 9 मार्च
(D) 10 मार्च
Answer :- B
17. यरेनियम का प्रमुख उत्पादक केन्द्र है –
(A)डिगबोई
(B) झरिया
(C) घाटशिला
(D) जादूगोड़ा
Answer :- D
18. सुनामी कहाँ आती हैं ?
(A) स्थल
(B) समुद्र
(C) आसमान
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- B
19. लोकतंत्र की सफलता निर्भर करती है-
(A) नागरिकों की उदासीनता पर
(B) नागरिकों की गैर-कानूनी कार्रवाई पर
(C) नागरिकों की विवेकपूर्ण सहभागिता पर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- C
20 किसने कहा | “बिहार के विकास के बिना भारत का विकास संभव नहीं है। ?
(A) डॉ० ए०पी०जे० अब्दुल कलाम
(B) नरेन्द्र मोदी
(C) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- A
21. बोलीविया में जनसंघर्ष का मुख्य कारण था-
(A) पानी की कीमत में वृद्धि
(B) खाद्यान्न की कीमत में वृद्धि
(C) पेट्रोल की कीमत में वृद्धि
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- A
22. भारत का राष्ट्रीय पक्षी है-
(A) कबूतर
(B) हंस
(C) मोर
(D) तोता
Answer :- C
23. संजय गाँधी जैविक उद्यान किस नगर में स्थित है ?
(A) राजगीर
(B) बोधगया
(C) बिहार शरीफ
(D) पटना
Answer :- D
24. ‘वेदों की ओर लौटो’ नारा किसने दिया था ?
(A) राम कृष्ण परमहंस
(B) स्वामी विवेकानन्द
(C) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- C
25. गुटेनबर्ग का जन्म हुआ था-
(A) अमेरिका में
(B) जर्मनी में
(C) जापान में
(D) इंगलैण्ड में
Answer :- B
26. साम्प्रदायिक राजनीति आधारित होती है-
(A) धर्म पर
(B) जाति पर
(C) क्षेत्र पर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- A
27. निम्नलिखित उद्योगों में से कौन-सी कृषि पर आधारित नहीं है?
(A) सूती वस्त्र
(B) सीमेंट
(C) चीनी
(D) जूट वस्त्र
Answer :- B
28. ‘वार एंड पीस’ किसकी रचना है?
(A) कार्ल मार्क्स
(B) लियो टॉलस्टॉय
(C) दोस्तोयेव्स्की
(D) एंजल्स
Answer :- B
29. नोबेल पुरस्कार से सम्मानित बांग्लादेशी अर्थशास्त्री है-
(A) प्रो० इकबाल युनुस
(B) मो० इकबाल युनुस
(C) प्रो० मो० युनुस
(D) मो० शफीक युनुस
Answer :- C
30. चावल है-
(A) खरीफ फसल
(B) रबी फसल
(C) जायद फसल
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- A
31. नई आर्थिक नीति में किसे सम्मिलित नहीं किया गया है ?
(A) नियंत्रित अर्थव्यवस्था
(B) उदारीकरण
(C) वैश्वीकरण
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- A
32. सौर ऊर्जा निम्नलिखित में से कौन-सा संसाधन है?
(A) मानवकृत
(B) नवीकरणीय
(C) अजैव
(D) अनवीकरणीय
Answer :- A
33.W.T.O. (विश्व व्यापार संगठन) की स्थापना किस वर्ष की गई ?
(A) 1995
(B) 1994
(C) 1996
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- A
34. टाटा आयरन एण्ड स्टील कम्पनी की स्थापना की गई-
(A) 1854 में
(B) 1907 में
(C) 1915 में
(D) 1923 में
Answer :- B
35. किसने कहा- “संसाधन होते नहीं| बनते हैं ?
(A) जिम्मरमैन
(B) महात्मा गांधी
(C) संदीप पांडेय
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- A
36. इनमें से कौन-सा संस्थागत वित्त का साधन है ?
(A) सेठ-साहूकार
(B) रिश्तेदार
(C) व्यावसायिक बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- C
37. राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन कब हुआ था-
(A) 1950
(B) 1951
(C) 1952
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- C
38. सविनय अवज्ञा आंदोलन किस यात्रा से शुरू हुआ?
(A) 1920| भुज
(B) 1930| अहमदाबाद
(C) 1930| दांडी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- C
39. निम्न में से किसको प्राथमिक क्षेत्र कहा जाता है ?
(A) सेवा क्षेत्र
(B) कृषि क्षेत्र
(C) औद्योगिक क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- B
40. प्राथमिक ऊर्जा का उदाहरण कौन-सा नहीं है ?
(A) कोयला
(B) विधुत
(C) पेट्रोलियम
(D) प्राकृतिक गैस
Answer :- B
41. संचार का सबसे लोकप्रिय साधन है-
(A) सार्वजनिक टेलीफोन
(B) मोबाईल
(C) रेडियो
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- A
42. जवाहर रोजगार योजना लागू हुई-
(A) 1988
(B) 1989
(C) 1990
(D) 1991
Answer :- B
43. काली मिट्टी उपयुक्त है-
(A) कपास के लिए
(B) लीची के लिए
(C) गेहूँ के लिए
(D) बाजरा के लिए
Answer :- A
44. दाल किस पौष्टिक अंश का स्रोत है?
(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) प्रोटीन
(C) विटामिन-D
(D) वसा
Answer :- B
45. भारत सरकार ने सूचना का अधिकार अधिनियम कब पारित किया ?
(A) 2004
(B) 2005
(C) 2006
(D) 2007
Answer :- B
46. भारत में कितने राष्ट्रीयकृत बैंक हैं? .
(A) 14
(B) 19
(C)20
(D)27
Answer :- B
47.भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह क्या है?
(A) हाथ का पंजा
(B) कमल का फूल
(C) गेंदा का फूल
(D) चक्र
Answer :- B
48. मानव पूंजी के मुख्य घटक हैं-
(A) ज्ञान
(B) कौशल
(C) अनुभ
(D) इनमें से सभी
Answer :- D
49.कार्ल मार्क्स का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) जर्मनी
(B) इंग्लैंड
(C) फ्रांस
(D) पोलैंड
Answer :- A
50.सेफ्टी लैम्प का आविष्कार किसने किया था?
(A) क्रॉम्पटन
(B) जेम्स हारग्रीव्स
(C) हफ्री डेवी
(D) जॉन के
Answer :- C